योमे मजदूर/ मजदूर दिवस /लेबर डे/ labour day
खोखले नारों से दुनिया को बचाया जाए
आज के दिन ही हलफ इसका उठाया जाए
जब के मजदूर को हक उसका दिलाया जाए
योमें मजदूर उसी रोज़ मनाया जाए
ख़ुदकुशी के लिए कोई तो सबब होता है
कोई मर जाता है एहसास ये तब होता है
भूक और प्यास का रिश्ता भी अजब होता है
जब किसी भूके को भर पेट खिलाया जाए
योमें मजदूर उसी रोज़ मनाया जाए
अस्ल ले लेते हैं और ब्याज भी लेलेते हैं
कल भी ले लेते थे और आज भी ले लेते हैं
दो निवालों के लिए लाज भी ले लेते हैं
जब के हैवानों को इंसान बनाया जाये
योमें मजदूर उसी रोज़ मनाया जाए
बे गुनाहों की सजाएं न खरीदीं जाएँ
चन्द सिक्कों में दुआएं न खरीदी जाएँ
दूध के बदले में माएं ना खरीदी जाएँ
मोल ममता का यहाँ जब न लगाया जाये
योमें मजदूर उसी रोज़ मनाया जाए
अदलो आदिल कोई मजदूरों की खातिर आये
उनके हक के लिए कोई तो मुनाजिर आये
पल दो पल के लिए फिर से कोई साहिर आये
याद जब फ़र्ज़ अदीबों को दिलाया जाये
योमें मजदूर उसी रोज़ मनाया जाए
योमें मजदूर उसी रोज़ मनाया जाए