घुला जहर जो जाति- पांति का समझाएगा कौन ?
हो हो तो नाम विकाश का ठेगा दिखाएगा कौन ।
हवा हवाई बातें गर जो महगाई घटाएगा कौन ?
हकीकत खूटी टंगी मुजिरमों को रिझाएगा कौन।
आरક્ષण का लाभ किसको मिला बताएगा कौन ?
आम खास होते ःैंहैं तो समझाएगा कौन ।
हो ! भ्रष्टाचारी घोड़ा दौड़ा दौड़ कराएगा कौन ?
आम का खजाना सारा गिफ्ट लुटाएगा कौन ।
बेकारी मुह बाए खड़ी बचपन खिलाएगा कौन ?
मीडिया पर सब बरसते तो भान कराएगा कौन ।
भटके ना राजनीति राजनीतिજ્ઞ कोसिखाएगा कौन ?
माई मना कइलीं भाषण सुनेके पाठ पढाएगा कौन ।
देश समाज की तात्कालिक स्थिति को ध्यान में रखकर और आने वाले कल को सन्देश देने वाली रचना को सा. का. संकलन प्रकाशित किया |बहुत बहुत बधाई !