क्या प्रमाण मांगते हो मेरे राम के होने का
कण कण में बसे हैं राम,जिक्र किस कोने का
क्या प्रमाण मांगते हो मेरे राम के होने का
हर युग में हर संत ने श्री राम की गाथा को गाया
नहीं जिसने लिया राम नाम वह अंतकाल पछताया
गुरु ग्रन्थ में कितनी बार श्री राम का नाम है आया
बापू ने भी अंत समय “हे राम” नाम दोहराया
क्या सूर्य को प्रमाण चाहिए पश्चिम में खोने का
क्या प्रमाण मांगते हो मेरे राम के होने का
क्या हमको दिए गए जो, संस्कार वो झूठे हैं
हो मात-पिता का आदर सत्कार, वो झूठे हैं
असत्य पर सत्य की विजय,विचार वो झूठे हैं
सभी के इष्ट देव है, राम आधार वो झूठे हैं
ऐसी बातें सुन सुन मन करता फूट के रोने का
क्या प्रमाण मांगते हो मेरे राम के होने का
बद्री-केदार-पुष्कर-रामेश
क्या इनको भी प्रमाण चाहिए चारों धाम के होने का
क्या प्रमाण मांगते हो मेरे राम के होने का
क्या प्रमाण मांगते हो मेरे राम के होने का
_____________________________
त्रुटि हेतु क्षमा प्रार्थी – गुरचरन मेहता