जिन्दगी का है क्या भरोसा ये बता,
हर खुशी है तेरी क्या सजा ये बता !!
आन्ख नम होती जब होती खुशी क्यो बता,
रोता है दिल भी ये अकेले मे क्यो ये बता !!
प्यार सा खूबसुरत है क्या कुछ ये बता,
प्यार से बडी कोई है सजा ये बता !!
हर दर्द का मरहम क्या वक्त है ये बता,
इस दुनिया मे कोई सम्पूर्न सुखी है क्या बता !!
बहुत सुन्दर रचना है ।
हर दर्द का मरहम वक्त हि है।