देखो सुबह की लाली आई
चारो तरफ हरियाली छाई
हवा भी थम गया
और मै दादा बन गया
वो रोते रोते आया
सब का मन भरमाया
मेरी आँखें भी भीग गई
और मै दादा बन गया
ब्याज भी प्यारा है
ये सूद हमारा है
मेरा जीवन सुधर गया
और मै दादा बन गया
घर मे खुसियाली छाई
मिलने लगी बधाई
वो दादी बन गई
और मै दादा बन गया
अब सूरज डूब गई
देखो चाँद निकल गई
कमबख्त कम्मर झुक गई
और मै दादा बन गया
हरि पौडेल
नेदरल्याण्ड