चाचा नेहरु ला जवाब,खिलता हो जैसे गुलाब,
मोती की आँखों का तारा,था जन-जन का प्यारा,
सीधे सादे दिल के सच्चे,बच्चे उनको लगते अच्छे,
बच्चे उनको करते याद,चाचा नेहरु ला जवाब,
आज़ादी की लड़ी लड़ाई,अंग्रेजो को यह बात न भाई,
सज़ा पायी विपदा झेली,भारत की फिर डोर संभाली,
गाँधी के पथ को अपनाया,शांतिदूत नाम पाया,
भारत के निर्माता नेहरु,भारत की शान नेहरु,
चाचा नेहरु ला जवाब,खिलता हो जैसे गुलाब ||
—————————————————————–