काश मै मौसम होता तो सावन बन कर तेरी
आखो से बरस जाता,
तेरी मुस्कान भरी होटो को उन बुन्दो से
भीगा जाता,
काश मै मौसम होता, तो तुझे अपने सीने
कि गर्माहट दिला जाता
कभी ना रुकने वाली खुशि को तेरी कदमो कि
धूल बना जाता
काश मै मौसम होता तो तुझे मिलने कि चाहत मे
मै लौट कर हर बार तेरे पास आता,
आज मै तेरे पास नही, इस दूरी का तुझे एह्सास नही
काश चाह कर भि मै तुझसे दुर न जा पाता
काश मै मौसम होता….. काश……. काश……
VERY NICE
thank u