स्वतंत्रता की पावन तिथि पर दीप से दीप से दीप जला देना |
वीर नहीं बन सकते हो तो वीरों को न भुला देना ||
आजादी में शहीद हुए जो, उन्हें अमर शहीद बता देना |
आजाद भगत बिस्मिल सुभाष को श्रद्धा सुमन चढ़ा देना ||
गोली खाये जो गोरों की, उन्हें आजाद सिंह बतला देना ।
गाँधी सुभाष लाजपत राय सबका परिचय करवा देना ||
वीर नहीं बन सकते हो तो वीरो को न भुला देना ||
सत्याग्रह या नमक तोड़ आन्दोलन सब समझा देना |
असहयोग या करो मरो सब गाँधी ब्यथा दिखा देना ||
नेता सुभाष आजाद हिन्द बल पौरुष भी दिखला देना |
बर्फ शिला पर भगत सिंह का देश प्रेम चमका देना |
वीर नहीं बन सकते हो तो वीरों को न भुला देना ||
कोड़े खाये आजाद वीर ने वो भी ध्यान करा देना |
बिस्मिल हरदयाल जैसों का फांसीं प्रेम गिना देना ||
डंडे खाये जो लाजपत राय उनको सरताज पिन्हा देना |
लालबहादुर का देश प्रेम इस देश में फिर से जगा देना ||
वीर नहीं बन सकते हो तो वीरों को न भुला देना |
जलिया वालों की लाशो को हुआ देश स्वतंत्र बता देना |
भगत चन्द्रशेखर सुभाष को आजादी गीत सुना देना ||
मर गये वीर बेनाम बहुत उन सबको शीश झुक देना |
लाल जवाहर को भी तुम भारत प्रिय लाल बता देना ||
वीर नहीं बन सकते हो तो वीरों को न भुला देना ||
दी आजादी है शहीदों ने मत नेता राज बना देना |
आजादी तो हक अपना ये शाशन को बतला देना ||
जो नेता बनें आज कल के उनको अब सबक सिखा देना |
करना अब कुछ भी पड़ें भले अब भ्रष्टाचार मिटा देना ||
वीर नहीं बन सकते हो तो वीरों को न भुला देना ||
बाबा रामदेव अन्ना जैसों का खुलकर साथ खुला देना |
मानते नहीं यदि वे ऐसे सिंघासन छीन दिखा देना ||
इटली गुलाम इस शाशन को इटली की राह दिखा देना ||
नर इंद्र बन चुका राजा है सन्देश उन्हें पहुचा देना ||
वीर नहीं बन सकते हो तो वीरों को न भुला देना ||
वाह आचार्य जी वाह,
सच में आपकी ये रचना पढ़ कर मन भावविभोर हो गया I
बहुत ही बेहतरीन रचना है, जो वीरों को याद करने पर मजबूर करती है .
गुरुचरन जी आपने रचना को बेहतरीन कहा इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |आज कल की हीर से तो हर एक को दर्द ही मिल रहा है |केवल वीर ही हर एक को सुख शांति दे सकते है ||
आचार्य जी,
इस बेजोड़ रचना के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई| स्वतंत्रता संग्राम वीरों को याद करने के साथ ही वर्तमान का चित्रण प्रशंसनीय है|
-दीपक श्रीवास्तव