आंसू मिलेंगे जीवन की राहों में I
छल मिलेगा अपनों की बाहों में II
जिनकी चाहत में खोये रहे हम,
नफरत मिलेगी उनकी निगाहों में I
वो खुदा ही संभालेगा अब तो हमें,
जाकर देखेंगे अब उसकी पनाहों में I
सजा के हकदार तो हम भी हैं,
शामिल रहें हैं उनके गुनाहों में I
डूबना पड़ेगा उन्हें भी अश्कों में,
आंसू बहायें हैं हमने भी आँहों में I
नवाबों से शौक जो पाले न होते,
गिनती होती हमारी भी शाहों में I
धोखे की पट्टी बंधी थी आँखों पर,
तलाशते रहे बहार हम फिजाओं में I
मौक़ा है कर गुनाह कबुल अपने “चरन”
वर्ना पड़ेंगे कौड़े सरे आम चौराहों में II
_____________________________
गुरचरन मेह्ता
kya baat hai charan jii kaabile taarif.
सजा के हकदार तो हम भी हैं,
शामिल रहें हैं उनके गुनाहों में I
डूबना पड़ेगा उन्हें भी अश्कों में,
आंसू बहायें हैं हमने भी आँहों में I