तुम भी हमारे ख्वाबों में आ जाना – कभी तो I
हमसे किये जो वादे वो निभाना – कभी तो II
नज़रों में अपनी गिर कर कैसे जीते हैं ?
ज़रा हमसे भी नज़रें मिलाना – कभी तो I
हरदम ही ये चेहरा मुरझाया सा क्यूँ है ?
संग बैठना हमारे, मुस्कुराना – कभी तो I
सब के सब यहाँ क्यूँ मुझसे लड़ते रहते हैं ?
अजी तिल का ताड़ तुम भी बनाना – कभी तो I
कोशिश करने वाले क्यूँ हारते नहीं ?
इस बात का भी मतलब समझाना – कभी तो I
चाह कर भी तुम हमसे क्यूँ मिलते नहीं हो ?
क्या डर है इस दिल में, बताना – कभी तो I
जुल्फों को घटा काली क्यूँ कहते सभी हैं ?
केसू ये तुम भी अपने बिखराना – कभी तो I
नशा इश्क का चढ़ा तो फिर उतरता क्यूँ नहीं ?
आँखों से तुम भी हमको पिलाना – कभी तो I
दिल की ये बातें क्यूँ दिल में ही रखते हो ?
बदरी सी बन के तुम भी बरस जाना – कभी तो I
मेरा ही घर अंधेरों से क्यूँ भरा पड़ा है ?
रोशनी अपने नूर की ले आना – कभी तो I
आपके बिन ये दिन “चरन” कैसे जीए हैं ?
मेरी ही तरह झुनझुना बजाना – कभी तो I
___________________________________
गुरचरन मेह्ता
are waah kyaa bat hai :
yeh hamaari tarah se :
yeh duniyaa ajeeb hai ajeeb hii rahegii,
jaraa iskaa saar bhii humko bataana – kabhii to.
pyaar karne waalo ke haisse hii dard aata hai,
jo pyaar karke khush ho unse bhii milwaana -kabhii to
dhanyavaad hai jee bahut bahut aapka
itnee achhi bhaav na se bhari comments dene ke liye.