About The Author
नाम -आचार्य शिवप्रकाश अवस्थी, पिता -पंडित शम्भूदयाल अवस्थी, जन्मस्थान -देवपारा पोस्ट- निघुवामाऊ वाया परसदा जिला -सीतापुर उत्तरप्रदेश, शिक्षा -बी.ए, बी एड ,शिक्षविशारद ,आचार्य, रुचियाँ -साहित्य, संगीत, कला,धर्म ,आध्यात्म ,दर्शन ,मनोविज्ञान ,शिक्षा, कर्मकांड ,पूजापाठ ,ज्योतिष एवं शेरो शायरी तथा सामाजिक व धार्मिक कार्य वर्तमान समय में आचार्य जी ग्रेटर नॉएडा उत्तर प्रदेश में श्री महाशक्ति ज्योतिष शिक्षा केंद्र चलाकर ज्योतिष शिक्षा का प्रचार प्रसार तथा धार्मिक अनुष्ठानो के द्वारा लोगो का कल्याण कर रहे है |आचार्य जी की प्रमुख कृतिया -मैं कवि हूँ ,जीवन, प्रेम यज्ञ ,विधिलेख,जीवन रंगमंच ,ज्योतिष मंजरी,आदि हैं |वर्तमान समय में आचार्य जी ज्योतिष के सिद्वान्तो को चौपाई ,दोहा तथा छंदों में लिखकर ज्योतिष प्रेमियों को लाभान्वित कर रहे हैं |मोबाइल नंबर - 09582510029, 09412224548 |
kyaa baat khoob likha hai sach hii likhaa hai
thanks muskaan aap bhi bahut khoob likhti ho.