गम जो आ जायें जो जिन्दगी में तो वो भी मुस्कुरा कर चल देते हैं,
क्योंकि शब्दों की कुंची से हम जिन्दगी में रंग भर देते हैं .
घुस आये जो कोई आशिक मिजाज गली में हमारी तो सच कहता हूँ ,
कब्र में पैर हैं जिनके, खड़े होकर वो दद्दु भी, दो-चार धर देते हैं .
खासियत है मेरे वतन के लोगों की मानों या न मानों,
आ जाये जो बात वतन की तो झुकते नहीं कटा हम सर देते हैं .
भुल न जाना सन 71 की लडाई और कारगिल का युद्ध ,
नोच लेते हैं हम आँखें दुश्मन की और पर कतर देते हैं .
कमजोर समझने की भुल न करना हमें ऐ दुनिया वालों,
जान लेने का रखते है दम वतन के लिये जान अगर देते हैं .
और बन कर दुश्मन जो चाहता है दुनिया उजाड़नी हमारी,
हम बना कर दोस्त उसे अपना झोली उसकी खुशियों से भर देते हैं .
_______________________________________________
गुरचरन मेह्ता