About The Author
नाम :- सजन कुमार मुरारका
राज्य:- पश्चिमबंगाल
जन्मतिथि (वर्ष सहित) ११.५.१९५६
जन्मस्थान (राज्य के नाम सहित) : बांकुरा (पश्चिमबंगाल)
विस्तृत जीवनी :-ब्यापारी वर्ग के परिवार मैं जन्मा, पढ़ाई -लिखाई बंगाल मैं हुई. शोख़िया तौर पर हिंदी कविता लिखता हूँ.
अपनी रचनाएँ क्यों संकलित करना चाहता हूँ :- हिंदी की कवितायेँ पढ़कर मन मैं अपने प्रयास को सब के सामने प्रस्तुत करने की इच्छा जाग्रत हुई है. शायद आपलोंगों की सहानुभूति रहेगी तो मेरा यह प्रयास सार्थक हो सकेगा.
अच्छी कविता है …. हाँ वर्तनी की अशुद्धियाँ हैं …
हिन्दी साहित्य काव्य संकलन —– कृपया बताएं आपके वेबसाईट पर अपना साहित्य कैसे प्रकाशित व संकलित हो सकता है …..