फिर ये न कहना कि गला खराब है
आपने जो ठन्डा दे रखा है, उसका क्या करें ?
फिर ये न कहना कि आमलेट मत खाओ
मुर्गी ने जो अन्डा दे रखा है, उसका क्या करें ?
फिर ये न कहना कि पुलिस आये दिन लाठी चार्ज करती है
अरे ! सरकार ने जो डन्डा दे रखा है, उसका क्या करें ?
_____________________________________
गुरचरन मेह्ता