ग़ज़ल GAZAL
ख़्वाब जो आँखों में थे वो सब फ़साने हो गए
मुश्किलें आई तो अपने भी बेगाने हो गए
आज भी उनकी अदायों में वही है शोखियाँ
क्या हुआ जो जिस्म के कपडे पुराने हो गए
पास रहते हैं मगर कुछ इस तरह अन्जान से
जैसे मिलकर भी मिले हमको ज़माने हो गए
आप की यादों में खोकर जो कही मैंने ग़ज़ल
वो ग़ज़ल तेरी मुहब्बत के फ़साने हो गए
याद को तेरे सजोकर दिल में जबसे रख लिया
ज़िन्दगी हर रात प्यारी दिन सुहाने हो गए
कल तलक हम मालिको मुख़्तार तख्तो ताज थे
आज यूँ टुटे ”रजा” की बे ठिकाने हो गए
shyar salimraza rewa