“कौन महान”
कौन बड़ा है
कौन है छोटा
आओ करें विचार
ताकि न हो सके हम
किसी भ्रम का शिकार
क्या
शासक बड़ा है
प्रशासक बड़ा है
धनवान बड़ा है
विद्वान बड़ा है
वृद्व बड़ा है
या
बड़ी है मर्द जात
क्या
इनको ही दें हम सम्मान
क्या है छोटा
दरिद्रता
जात पात
मजदूर
किसान
या औरतजात
तो क्या
हम इनसे
न करें अदब से बात
नहीं………..नहीं…………नहीं.
इन ध्वानियों को सुन सुन कर
अपने कानों को ढाँप कर
कहती है धरती
कहता है आसमान
घोड़ा गाड़ी
तांगा गाड़ी
मानों जैसे है चलती
हांकने वाला तो हांकेगा
जो खाए चाबुक
वो घोड़ा वो बैल महान
—————-कश्मीर सिहँ