खाली पेट की आवाजों को सुन
मन भावुक सा लगता है
कांपते हुए इस सिपाही को देख
मस्तिष्क में कम्पन होता है
खाली पेट की आवाजों को सुन
जीवन का हर मुश्किल दिन
युद्ध से ज्यादा कठोर है
बारिश की उम्मीद में ये
जीवन गुजारा कर लेते हैं
खाली पेट की आवाजों को सुन
खाली पेट की आवाजों को सुन
हे भारत के कर्ता-धर्ता
इन सिपाहियों को अनदेखा कर
देश संपन्न हो सकता है ?
खाली पेट की आवाजों को सुन
–गौतम दास