मेरा ख्याल उसके दिल से गुजर गया होगा,
नशा ए इश्क अब तो उतर गया होगा,
मेरा हाल दरीदा है तो होने दे,
शायद उसका हाल तो सँवर गया होगा….
मोहब्बत में कभी बुरी नियत रखी नहीं जाती,
जिसे चाहते हैं उसे तकलीफ दी नही जाती,
जिससे प्यार करते हैं उससे कोई उम्मीद नहीं रखते,
शर्तो पे कभी मोह्ब्बत की नहीं जाती…..