नेत्रदान
जिंदगी के लम्हें हैं कम,
हर लम्हों में जी लो जीवन,
मौत कभी भी है अनजान,
अमर रहना है, तो कर दो नेत्रदान |
संसार में चाहे, न किया हो किसी का भला,
जीवन भर कहते रहे, तुम्हारा तुम देखो – मैं चला,
जाने से पहले, किसी को दे दो जीवनदान,
अमर रहना है, तो कर दो नेत्रदान |
तुम्हारी आँखों से, वह देखेगा ख़ुशी से,
साकार करेगा , अपने सपनों को मर्जी से,
उसकी दुआओं को, मरने से पहले कर लो ग्रहण,
अमर रहना है, तो कर दो नेत्रदान |
सौ सुनंदा कुंभार
bhai main dan karunga…dr. se maine salah le li hai….logon ko iske liye jagrook bhi karta hoon…