लहरों पर डोलती नाव है जिंदगी
खिवैइये की पतवार,
किनारे पर पहुचने की तमन्ना है जिंदगी !
आशा की किरण,
जलते हुए दीए की लौ है जिंदगी !
कभी खुशी कभी गम,
कभी ज्यादा कभी कम है जिंदगी !
हमदम है कभी,
तो कभी बेवफा है जिंदगी !
ख्वाबों का समंदर,
तो कभी हकीकत का अहसास है जिंदगी !
मिलने की तड़प,
तो कभी खोने की चुभन है जिंदगी !
मासूम सी मगर,
दगाबाज है जिंदगी