खोज जारी है
गुजरे हुए वक्त के
उन सवालों की
जो अनछुए अनकहे रह गए
प्रतीक्षा है सुख की
दुख में खोज जारी है
पहुँच कर भी न पहुँची
मिलकर भी न मिली
वक्त की किताब में
ख्वाहिशें अधूरी है
फट गए जो पन्ने उनकी खोज जारी है
रूक गई जो सांसें
कभी ना आने के लिए
पर चलते रहे लोग
भीगी आँखों से खोज जारी है
BAHUT ACHCHE ATI SUNDAR
Nice pragya ji
शुक्रिया