About The Author
मेरा जन्म उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के गाँव गोकल पुर में एक मध्यवर्ग परिवार में दिनांक 01 /07/ संन1978 को रात-सुबह दो बजकर चालीस मिनट पर हुआ | माँ का नाम श्री मति संतोष कुमारी, जो घर संभालती हैं और पिता जी का नाम श्री सेन गुप्ता, ईमानदारी एंव कर्मठता के साथ अपनी नोकरी भारतीय स्टेट बैंक में ( शाखा प्रबंधक ) के पद पर बखूबी निभा रहे हैं | निडरता, सच्चाई, ईमानदारी, कर्मठता, समझदारी की जिन्दा मिशाल हैं मेरे आदर्श पिता | माँ जी ने मेरा नाम सेठी रखा और पिता जी ने दीपांकर, स्कूली पढाई पहले प्राइवेट में फिर सरकारी स्कूल में पढ़ी, कक्षा दस में विफल होने के कारण पढाई आधी-अधूरी हो पाई | फिर से पढाई का मन बना और इग्नू विश्वविद्यालय से बी.पी.पी पाठ्यक्रम उत्तरींण किया | मेरे भीतर छुपी लेख- कला को बहार निकलने वाले मेरे मित्र गोविन्द ( वरदान ) हैं |