About The Author
डा.राजेंद्र तेला"निरंतर"
पेशे से दन्त चिकित्सक ,कॉमन कॉज सोसाइटी, अजमेर का संस्थापक एवं भूतपूर्व,अध्यक्ष,राजस्थान टेबल टेनिस असोसीऐशन का चेयरमैन,राजस्थान राज्य डेंटल काऊंसिल का सदस्य एवम कई अन्य संस्थाओं से जुडा हुआ हूँ ।समाज और व्यक्तियों में व्याप्त दोहरेपन ने हमेशा से कचोटा है,अपने विचारों, अनुभवों और जीवन को करीब से देखने से उत्पन्न मिश्रण को कलम द्वारा कागज़ पर उकेरने का प्रयास कर रहा हूँ,फलस्वरूप १ अगस्त २०१० से लिखना प्रारंभ किया। मित्र के लेखन से प्रोत्साहित हो,अभिव्यक्ति और भावनाओं की यात्रा पर निकल पडा.अब तक लगभग 3000 रचनाएँ हिंदी,उर्दू मिश्रित हिंदी,एवं अंग्रेज़ी भाषा में लिख चुका हूँ.दो पुस्तकें,स्वास्थ्य दर्पण एवं संतुलित आहार,प्रकाशित हो चुकी हैं. [email protected]
कल 19/05/2012 को आपकी यह पोस्ट
नयी http://nayi-purani-halchal.blogspot.in (यशोदा अग्रवाल जी की प्रस्तुति में) पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!
सटीक … सुंदर प्रस्तुति
sundar prastuti