सोनू सूद के महान कार्यों को
करते हैं हम सलाम
जैसे हो जब भी हो मदद करो
देते हैं ये पैगाम
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर
नौकरी को किया सलाम
जैसे तैसे खर्चा चलाकर
स्थिति को लिया संभाल
मुंबई आ गए अरमान लिए
करना है अपना नाम
बहुत कोशिशों के बाद हुए
पूरे उनके अरमान
बनाई अपनी पहचान को
लेकर प्रभु का नाम
फिल्मों में दिखा कर अदाकारी को
फिल्में करीं धमाल
साजीदगी उनकी देख कर
सब हुए निहाल
गरीबों की मदद कर
कर्म किए महान
सोनू सूद की मेहरबानी को
जमाना करेगा याद
मनोकामना उनकी पूरी हो
ईश्वर से करें फरियाद
……………………………..
देवेश दीक्षित
7982437710