बहना लेकर बैठी राखी
कब भईया आएगा
लगा के तिलक बांध के राखी
वो मिठाई खाएगा
उपहार मैं लूंगी
उससे बड़ा, बच के न जा पायेगा
बहना बैठी बाट में तेरी
आजा कितना तड़पाएगा
बलैयां लूंगी मैं तेरी
तुझ से दुश्मन भी थर्राएगा
100 -100 पर पड़ेगा भारी
तिरंगा भी अपना फहराएगा
बहना लेकर बैठी राखी
कब भईया आएगा
लगा के तिलक बांध के राखी
वो मिठाई खाएगा
………………………………………………..
देवेश दीक्षित
7982437710