चल देता हूँ मैं
***
कुछ लिखता हूँ, और लिखकर चल देता हूँ मैं,
क्रोध में भी मस्ती को भरकर चल देता हूँ मैं !
है पसंद मुझे, सब के साथ घुलना मिलना,
हर शै: में पानी सा मिलकर चल देता हूँ मैं !
कलम के साथ नाता पुराना है शायद मेरा,
तभी तो संग कागज़ बनकर चल देता हूँ मैं !
रोने लगते है खुशियाँ पाकर जब शब्द मेरे,
आंसुओ संग खुद ही बहकर चल देता हूँ मैं !
कोई करता है बातें जब खुद बड़े बड़ाई की,
मान खुद को मूरख, उठकर चल देता हूँ मैं !
मुहब्बत में कुछ इस तरह फ़ना हो गया हूँ,
मेरे यार को पागल कहकर चल देता हूँ मैं !
तंग आ गया हूँ सियासत के हुक्मरानो से,
देखते ही आँखों पट्टी रखकर चल देता हूँ मैं !
जो रखते है इंसानियत के साथ में रिश्ता,
उन्हें प्यार से गले मिलकर चल देता हूँ मैं !!
!
डी के निवातिया
अच्छी लगी
बहुत बहुत धन्यवाद आपका