खुशियाँ अपने साथ लाया
सबके मन को बहुत है भाया ।
देखो फिर सावन का महीना आया ।
आसमान में काले बादल
उमड़ घुमड़ कर आते जाते ।
रिमझिम रिमझिम बूंदों से
धरा को शीतल कर जाते ।
चारो ओर हरियाली छाई
आमो के डाली पर सखियो ने झूला डाली ।
मैने भी तेरे नाम की मेंहदी हाथो में रचायी
पर इस सावन भी तू ना आया हरजाई ।
भावना कुमारी
बहुत खूबसूरत ….!!