कैसे लिखूं मैं
हास्य कविता
सोचता बहुत हूं मैं
पर बनती नहीं कविता
क्योंकि गंभीर हूं मैं
तभी लिखता हूं गंभीर कविता
प्रयत्न करता हूं मैं
कि लिखूं हास्य कविता
लिखता भी हूं मैं
हास्य कविता
पर बनती नहीं है
सफल हास्य कविता
अधरों पर ठहाका ला नहीं पाती है
मेरी हास्य कविता
कैसे लिखूं में
हास्य कविता
सोचता बहुत हूं मैं
पर बनती नहीं कविता
……………………………………………………………………………………
प्रयास जारी रखे
जारी है भाई जारी है