तुम हो तो सब कुछ है
तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं
तुमसे ही मेरी दुनिया है
साथ हो तुम तो न भटकूँ कहीं
तुमसे ही मेरी मस्ती है
हंसो तुम तो मुझे भी आती हंसी
देखूँ उदास तुम को जो मैं
हंसी मेरी भी उड़ जाती कहीं
आती जब भी तुम गुस्से में
धड़कन मेरी सिमट जाती तभी
आजा बैठ के बातें कर लें
मिट जाएँ गिले – शिकवे सभी
………………………………………………………………………………………………..
देवेश दीक्षित
7982437710
बहुत खूब👌
अति सुंदर
Aap dono ka bahut bahut tahe dil se shukriya