खुदाया माफ़ कर सारे रस्ते बन्द हो गए बन्द हैं तेरे द्वार इस दुनिया को माफ़ कर महामारी से ना मारखुदाया माफ़ कर, खुदाया माफ़ कर, हम बच्चों को माफ़ कर गलतियाँ हो गई बहुत हमसे तू है बख़शणहार हमारे गुनाहों को माफ़ कर तुझसे ये दरकार खुदाया माफ़ कर, खुदाया माफ़ कर, हम बच्चों को माफ़ कर जैसे तू चाहेगा वैसे ही तो चले संसार छोड़ नाराज़गी अपनी कर हम बच्चों से प्यार खुदाया माफ़ कर, खुदाया माफ़ कर, हम बच्चों को माफ़ कर राजा हो या रंक सभी हैं इक बेड़े पे सवार जो तू चाहेगा वो हम करने को तैयार खुदाया माफ़ कर, खुदाया माफ़ कर, हम बच्चों को माफ़ कर आफत के इस वक्त में तू ही इक सहाराहर लब पे तेरा नाम है सबने तुझे पुकारा खुदाया माफ़ कर, खुदाया माफ़ कर, हम बच्चों को माफ़ करसारे रस्ते बन्द हो गए बन्द हैं तेरे द्वार इस दुनिया को माफ़ कर महामारी से ना मारखुदाया माफ़ कर, खुदाया माफ़ कर, हम बच्चों को माफ़ करस्वरचित: सर्वजीत सिंह
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
Bhaavuk samsaamyik rachnaa
बहुत-बहुत आभार आपका …………… मधुकर जी ।
सत्य वचन ………………………बहुत बढ़िया सर्वजीत जी !!
बहुत-बहुत आभार आपका ……………… निवातिया जी ।
बहुत खूब👌
बहुत-बहुत आभार आपका ।