एक नेक इंसान बना दे ए मौला मालिक मेरे
अपनी भी पहचान बना दे ए मौला मालिक मेरे।
दर – वदर भटके बहुत हैं ठोकरें खाए बहुत हमनें
भीख रहम की मांग रहे हैं प्रीत न पाये हैं हमनें ।
मुरली की वह तान बना दे ए मौला मालिक मेरे
एक नेक इंसान बना दे ए मौला मालिक मेरे।।
अक्ल ऐसी देना तुम मुझको नीयत निर्मल बन जाए
करने लगे हम प्यार की बातें इतनी शीतल बन जाएं।
थोड़ा ही गुणवान बना दे ए मौलि मालिक मेरे
एक नेक इंसान बना दे मौला मालिक मेरे ।।
दया धर्म और सेवा भक्ति सब कुछ तुम सिखला देना
दूर सदा रखना लालच से सन्मार्ग दिखला देना।
थोड़ा ही बलवान बना दे ए मौला मालिक मेरे
एक नेक इंसान बना दे ए मौला मालिक मेरे ।।
दुश्मन को भी दोस्त बनाके भर लें उनहें बाहों में
बुजदिलों को निडर बना दें भर लें उन्हें निगाहों में।
हमें तुम सत्यवान बना दे ए मौला मालिक मेरे
एक नेक इंसान बना दे ए मौला मालिक मेरे ।।
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
Ati sunder.
Sundar
बहुत खूबसूरत….बिंदुजी मालिक या मौला में से एक रखिये…. मौला का मतलब भी मालिक…इश्वर होता है…. अगर फिर भी दोनों रखना चाहते हैं तो ‘ए मौला मालिक मेरे’… उस से मौला का अर्थ सिर्फ इश्वर से आएगा जो सबका मालिक है… और गेयता भी बढ़ेगी… सोच के देखिएगा….