मुहब्बत ना रखी दिल में फ़कत मतलब की यारी हैज़िन्दगी किस तरह आखिर तुमने मेरी संवारी है मेरे सपने सभी टूटे तेरे संग फिर भी रहता हूँजिम्मेदारी मुझे अपनी गरज से अब भी प्यारी हैकुछ भी मिलता नहीं जिन से गैर वो तुमको प्यारे है समझ आता नहीं मुझको तुम्हें कैसी खुमारी है मेरे दिल में जगह मिलना तो अब मुमकिन नहीं होगा लाज की ओढ़नी सर से तूने जब से उतारी है सभी कुछ पास है मेरे मगर फिर भी मैं तन्हा हूँज़िन्दगी देख लो मधुकर सदा किस्मत से हारी है शिशिर मधुकर
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
वाह….वाह….उम्दा….आपकी कलम की खुमारी सब पर चढ़े….जय हो….
Tahe dil se shuykriya Babbu Ji ……………..