॥ जीवन मूल्य ॥जीवन के रचयिता ने, जीवन रचने के साथ ही सब कुछ रच डाला ।श्वांसों की डोर से बांध इसे, कर्मों के अनुसार है ढ़ाला ॥ 1 ॥श्वासें सीमित जीवन सीमित, होतीं घटनाएं पूर्व निर्धारित ।कब क्या घटना है जीवन में, करता है वह समय पर संचालित ॥ 2 ॥यदि सब कुछ् उसे ही करना है, मानव हेतु है क्या कुछ शेष बचा ।किस कार्य की सिद्धि हेतु, अंतत: उसने है यह जगत रचा ॥ 3 ॥माना होनी के निर्धारण में, मनुष्य का कोई हाथ नहीं ।किन्तु पुरुषार्थ अभ्यास और प्रयास से, जीवन करना सफल यहीं ॥ 4 ॥पुरुषार्थ प्रयास और अभ्यास, हर मानव हेतु रचा रचयिता ने ।यह ‘मूल्य’ हैं जीवन में अमूल्य, जिन्हें सबको दिया विधाता ने ॥ 5 ॥अप्रत्याशित घटनाओं के मूल में होते, मानव के अपने कर्म ।जिनसे है बनता भविष्य, मानव ना समझ पाता है मर्म ॥ 6 ॥समय आने पर घटनाएं, रूप मनुज को दिखलाती हैं ।कभी करतीं विचलित मन को, कभी हर्ष दिलाती हैं ॥ 7 ॥अब ‘राम’ खुदा या ‘गॉड’, जिस नाम से भी उसको करें नमन ।यह मूल्य सभी को दिये उसने, जिससे मानव कर प्रयास नित प्रति करे उसका वन्दन ॥ 8 ॥भौतिक जीवन में, मूल्यों का अर्थ कुछ और ही होता है ।किन्तु यहाँ भी पुरुषार्थ से ही मानव, जीवन की गठरी ढ़ोता है ॥ 9 ॥उद्देश्य भले ही हो धनोपार्जन, या भौतिक जीवन का हो विकास ।सफलता हेतु यहाँ भी, करना होता है अथक प्रयास ॥ 10 ॥जीवन की नैय्या चलती रहती, विचार बदलते रहते भाव ।कभी नकारात्मक कभी सकारात्मक बन, नैय्या को देते बहाव ॥ 11 ॥आत्मिक जीवन में भी, पुरुषार्थ प्रयास से ही बनते काम ।प्रयास से ही मन सधता, पुरुषार्थ से बनते सारे काम ॥ 12 ॥सब कुछ ईश्वर के हाथ में है, फिर हम क्यों करें प्रयास ।यह सोच निराशावादी है, जो अंत में करती है उदास ॥ 13 ॥रचयिता ने हमें रचा मानव, प्रयास पुरुषार्थ हमारे कर में ।अपना कर मूल्य सुधारें भविष्य, जीवन नैय्या ना रखें अधर में ॥ 14 ॥सब कुछ भले हो रचा उसका, किन्तु पुरुषार्थ में ना करता वह हस्तक्षेप ।बिन प्रयास ही खोकर जीवन, हम न कर सकते उस पर आक्षेप ॥ 15 ॥जीवन के रण को स्वीकारो, पुरूषार्थ प्रयास को बनाओ अस्त्र ।इस युद्ध में तुम हो विजयी, कृपण बन कर न होओ त्रस्त ॥ 16 ॥
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
Bahut sundar or satyaparak……
behad sunder …. jiwant rachna……
जीवन सार
विस्तृत व्याख्या
बहुत बढ़िया
जीवन का फलसफा पेश करती सुंदर कृति…………..!!
आदरणीय मधुकर जी, शर्मा जी, मुक्ता जी, निवातियाँ जी एव़ मेरे सभी प्रशंसकों ! आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद । आपकी प्रेरणा ही मेरी शक्ति है ।
जीवन के रहस्य को खोजती…पुरुषार्थ करने को प्रेरित करती बहुत ही खूबसूरत