चुनाव
गली गली और शहर शहर मेंशोर मचाते वोट दोलाउडस्पीकर पर जोर जोर सेकान फोड़ते वोट दो चुनाव चिन्ह लेकर घूमेंआओ हमको वोट दोहम तुम्हारे साथ हैंआओ अपना वोट दो वादा करते हम तुमसेसमस्याएँ होंगी दूर तुम्हारीनेत्रों में अश्रु होंगेजरुर बुझेगी प्यास तुम्हारी पैसों की चिंता मतलक्ष्मी होगी तुम्हारे घरबिना फीस के काम करेगीखुशियाँ होंगी तुम्हारे घर बिजली की चिंता मत करनामोमबत्ती हम लेकर देंगेजहाँ धरोगे तुम धरनावहीं तुम्हारे घर होंगे रोटी की चिंता मत करनावो भी हम दूर करेंगेदो टाइम का राशन लेकरहम तुम्हारे घर होंगे बस तुम हमारा साथ दोहम तुम्हारे साथ होंगेतुम हमारा सम्मान करोहम तुम्हारे ख़ास होंगे गली गली और शहर शहर मेंशोर मचाते वोट दोलाउडस्पीकर पर जोर जोर सेकान फोड़ते वोट दो……………………………………………………………………………………………देवेश दीक्षित 9582932268
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
सही कहा आपने……………….
अच्छा कटाक्ष पर ये समझ नहीं आया वहां
नेत्रों में अश्रु होंगे
जरुर बुझेगी प्यास तुम्हारी
कुछ मिस हो गया या त्रुटि
Pyas lagne par Jo Aansu niklenge wahi pee Lena to go Gaya na samasya ka Hal neta ke hisaab se
वर्त्तमान चुनावी सिस्टम का आपने जमकर कटाक्ष किया है .आपने जैसा लिखा वैसा ही होता है नेता चुनाव से पहले सफ़ेद कपडा पहन कर आता है और कला झूठ बोलकर/ बहलाकर -फुसलाकर लोगों से उनकी बहुमूल्य वोट का चोरी करते है .पर एक जगह समझ में नहीं जो की C.M.Sharma महाशय ने आपकी कमैंट्स में जिक्र किया है
Pyas lagne par Jo Aansu niklenge wahi pee Lena to ho Gaya na samasya ka Hal neta ke hisaab se
अति सुंदर अच्छा कटाक्ष है राजनितिक शैली पर
विरोधाभासी पंक्तियों पर विचार करे…………………. बब्बू जी की बात से सहमत हूँ, …………आपका स्पष्टीकरण तर्कसंगत नहीं क्योकि इस पद की ऊपर की पंक्तिया आपके वक्तव्य से तालमेल नहीं खाती अंज़र आती ………………या तो आप पद को सकारात्मक भाव दे या नकारात्मक लेकिन भाव सम होना चाहिए !!