महात्मा ज्योतिबा फूले को नमन
(28 नवम्बर : महात्मा ज्योतिबा फूले की पूण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन)
महाराष्ट्र पूना में मां चिमनाबाई की कोख में लिया आकार
गोविन्द जी माली के घर, हुआ ज्योति अवतार
अबोध ज्योति के सिर से उठ गया मां का दुलार
पिता गोविन्द ने ही दिया माता का भी प्यार
अंग्रेजीराज में जातिवाद ऊंच-नीच का था बोलबाला
उच्च वर्ग ने लगा दिया था, पिछडों के मूंह पर ताला
समाज उत्थान की लालसा लिए बाल मन में
विसंगतियां दूर करने का जज्बा था अंग-प्रत्यंग में
नवयुवक ‘ज्योति’ ने शूद्र और पिछडी महिलाओं के लिए विद्यालय खोला
पोंगामंथी तमके, समाज के ठेकेदारों का सिंहासन डोला
वामांगिनी ने भी प्रथम महिला शिक्षिका बन इतिहास रचाया
दीन-हीन को शिक्षा का मूलमंत्र देकर, गर्व से जीना सिखाया
ज्योतिबा और सावित्री को विद्रोही भांत-भांत से तंग करते
ये कहां हार मानते, आग में तपकर स्वर्ण कुंदन बन निकलते
अनवरत किया संघर्ष अन्याय से, विरोधी चकराए
दलितों के वरदान ज्योतिबा, पिछडों के मसीहा कहलाए
बहुआयामी हस्ती ज्योतिबा ने भवननिर्माण का काम किया
उन्नत बीज, नए औजार अपनाकर, कृषि क्षेत्र में भी नाम किया
शांति प्रणेता गौतम कबीर, मोहनदास सरीखी हुतात्मा
पिछडों के कल्याणकारी फूले, बने ज्योतिबा महात्मा
मुंबई अभिनंदन में इन्हें ‘स्त्री शिक्षा का जनक’ शूद्रों का मुक्तिदाता बताया
ज्योतिबा को ”महात्मा” सम्मान देकर ‘नए भारत का निर्माता’ पाया
दलितों के उत्थान हेतु शिक्षा जीवन मंत्र दिया
अंबेडकरजी ने भी इनसे सामाजिक न्याय मंत्र लिया
सर्वत्र हो सामाजिक न्याय व समानता, यही विचार ‘गोपी’ कहे
युग प्रेरक ज्योतिबा अमर रहे, महात्मा ज्योतिबा फूले अमर रहे
रामगोपाल सांखला ‘गोपी’
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
Atyant prerak rachnaa. Full of positivity and progressive thoughts.
हार्दिक आभार
behad khoobsoorat prerak rachna…………
धन्यवाद सर
प्रेरक शब्दों के साथ समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले को नमन करती सुंदर रचना !!
बहुत बहुत धन्यवाद सर
BAHUT SUNDER CHITRAN BAHUT KHUB.
हार्दिक आभार
Thanks Bindu Ji