🌹👸🏻💓 *जब ख्वाबों में तुम आती हो…*💓👸🏻🌹कल मैंने ख्वाबों में देखातुम मेरे पास हो आईहाथ पकड़कर मेरा तुमसाथ निभाने की कसमें खाईजब तेरे पास था मैं तोतुम मुझसे दूरी बनाती रहीदेख के राहों में तुम मुझकोमुझसे नजरें चुराती रहीआना चाहा पास में तेरेतुम मुझको ठुकराती रहीदेकर मुझको दर्द-ए-दिलतुम यूँ ही मुस्कुराती रहीछुप-छुप कर देखा करता थातेरी चाँद सी नूरानी सूरत कोदिल में मैंने बसा लिया थातेरी प्यारी मूरत कोदूर तो मुझसे चली गयी तुमपर दिल से तुझे ना भुला सकातेरी यादों में जागे नैनों कोमैं रातों में ना सुला सकाएक क्षण में ही टूट गयीहमारी दिल की ये डोरमेरी निगाहे ढूंढ रही हैबस तुझको ही चारो ओरतुम मुझे अगर भूल भी जाओमुझे कोई गम ना होगासच कहता हूं मेरी जानतुझसे ये प्यार कम ना होगाअब मुलाकात तुझसे होती नहींपर ख्वाबों में तुम आती होदिल में सोए अरमानों कोफिर से तुम जगा जाती होतड़प उठता है दिल मेराजब ख्वाबों में गले लगाती होबेचैन कर देती हो मुझकोजब तुम ख्वाबों में मेरे आती हो✍🏻 *©पियुष राज**दुमका,झारखण्ड*📲 *9771692845**P73/29-8-17*
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
Nice ……
Aap mere. shahar ke hai contact me rahiyega.. …
My contract no. 9709987920
Sundar bhaavaavyakti ………
khoobsoorat……………
bhut khoobsurat rachana…………