जय श्री कृष्णkiran kapur gulati किरन कपूर गुलाटी 15/08/2017 No Commentsतुम कर लो चोरी माखन जितनापर दिल को चुराना ठीक नहींआना तेरा बडा़ सोहे मुझकोपर छोड़ के जाना ठीक नहींदिल की बात कहती हूँ तुझसेबहलाना मुझको ठीक नहींसुन लेते हो मन की बातेंकोई राज़ छुपाना ठीक नहींतन्हॉं कभी हो जाती हूँपरेशानियों में घिर जाती हूँकभी कुछ समझ न पाती हूँचले आते हो बन लौ दिये कीऔर मन्द मन्द मुस्काते होजब क्यों कैसे में घिर जाती हूँमेरे कानों में कुछ कह जाते होअन्धकार कभी डराता है मुझकोबुझते दीप जलाते होअब कैसे रहूँ तुम बिन कान्हाजब प्यार इतना बरसाते होन करना दूर चरणों से अपनेलगे न कभी तुम कतराते होसौंप दिया यह जीवन तुझकोतुम जान सब कुछ जाते होबनाया दीवाना दुनिया कोजब बन्सी मधुर बजाते होबसे रहना सदा मन में यूँहीलगे तुम प्यार सदा निभाते होकरो स्वीकार वन्दन हमाराजन्म दिवस है आज तुम्हारापात्र बधाई के हो तुम आजहै जग में सारे जिसका राजबहुत बहुत सी तुम्हें बधाईहै शुभावसर जन्माष्टमी कानाचें हम सब हो विभोरजय हो तेरी श्री कृष्ण कन्हाईहो जन्मदिवस की तुम्हें बधाई
Оформить и получить экспресс займ на карту без отказа на любые нужды в день обращения. Взять потребительский кредит онлайн на выгодных условиях в в банке. Получить кредит наличными по паспорту, без справок и поручителей
बेहद खूबसूरत भक्तिमय रचना…..भावों को बहाव बहुत खूबसूरत….हाँ एक पंक्ति “पात्र बधाई के हो तुम आज” नहीं मुझे समझ आयी….कान्हा की जगह हम बधाई के पात्र है….ये सारा संसार बधाई का पात्र है….
धन्यावाद बब्बू जी ,जिसका जन्मदिन हो उसे हैपी बर्थडे कहना तो बनता ही है , और प्रभु धरती पर आए तो हम सब भी बधाई के पात्र हो गए , जन्माष्टमी की बहुत २ बधाई आपको भी , जय श्री कृष्णा
बहुत ही सुंदर…………. कृष्ण भक्ति से भरी रचना….
काजल जी बहुत २ धन्यावाद
Bahut sundar bhaktimay rachna ………..,
मीना जी धन्यावाद
Bhakti Bhaav se pripurn ..bahtu khubsurat Kirna jI.
निवातियॉ जी बहुत धन्यावाद
Bahut sunder…………………….
विजय जी धन्यावाद