ऐ बारिश
तेरे साथ बचपन की यादें जूडी हैं
याद है ,
वो स्कूल से आना
आते वक्त भीग जाना ,
स्कूल ना जाना
बारिश तूं ही तो थी
स्कूल ना जाने का बहाना ।
ऐ बारिश
तेरे साथ बचपन की यादें जूडी हैं
याद है ,
वो बारिश में नहाना
कागज की नावें बनाना ,
बारिश तूं ही तो थी
जिसके संग होता था
नाचना और गाना ।
ऐ बारिश
तेरे साथ बचपन की यादें जूडी हैं
याद है ,
दोस्तों के संग खेलना
खेलते वक्त फिसल जाना ,
यारों का हँसना
उसपे मेरा मुस्कूराना ,
बारिश तू ही तो थी
जिसे आता था हँसाना ।
ऐ बारिश
तेरे साथ बचपन की यादें जूडी हैं
याद है ,
वो मोर का गाना
मेंढक का आ जाना ,
बीमार हो जाओगे
ऐसा माँ का समझाना
बारिश तूं ही तो हैं
जिसकी वजह से
याद आता हैं वो जमाना ।
Bahut khoob
Very nice….
अति सुन्दर भाव
bachpan ki yaad taaja kar di sab ki…………….
yade bachpan khoob rahi……………………..
बाल जीवन के आनंद का सुन्दर वर्णन।
लाजवाब…………
Very nice