राम नाम इक नाम है ऐसा तुमको पार लगायेगा
यही नाम है ऐसा इक दिन भला तेरा कर जायेगा
साथ तुम्हारे जायेगा भला तेरा कर जायेगा
राम नाम इक नाम…………………………………. कर जायेगा
वो ज्योति है नैनो की वो ही ह्रदय का तार है
उसके बिना ना पत्ता हिलता वो जीवन का सार है
उसे पुकारो उसे सुनाओ वो भव पर लगायेगा
अहंकार ये दूर करे जब मन में राम बसायेगा
राम नाम इक नाम…………………………………. कर जायेगा
भाग्यवान है बड़ा ही तू तो मानव शशीर ये पाया है
व्यर्थ गवांते हो जीवन क्या धन भी साथ में जाया है
करुणा निधान है मेरे राम तू उनका ध्यान लगायेजा
घुट घुट के जीने से अच्छा राम नाम लिए जायेजा
राम नाम इक नाम…………………………………. कर जायेगा
रघुवर के बस नाम से ही पत्थर में कली खिल जाये
वो चाहे तो उसके आगे सारी दुनिया झुक जाये
माया जाल में क्यूँ फँसते हो राम शरण सुख पायेगा
अन्नत अगोचर है वो ही उस रूप के दर्शन पायेगा
राम नाम इक नाम…………………………………. कर जायेगा
“मनोज कुमार”
बहुत खूबसूरत ………..भक्ति गीत रचना !!
प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत धन्यवाद निवातियाँ जी
Minor typo errors and little modifications will make it a lovely bhajan Manoj.
Thanks a lot for your comment and suggestion Shishir ji
बहुत ही सुन्दर………..
बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार बब्बू जी
बहुत सुंदर भक्ति गीत…………………..
बहुत बहुत धन्यवाद विजय जी