लम्बी खामोशी के बाद
एक दिन आवाज आई
“चलो फिर मिलते हैं’
तीर सी सिहरन
समूचे वजूद को सिहरा गई
कुछ देर की चुप्पी
और अन्तस् से एक आवाज उभरी
ऐसा है – “वक्त गुजर गया”
अब की बार नही
अगली बार मिलेंगे
बहुत काम बाकी हैं
जो हमारे साझी थे
कुछ मेरे और कुछ तुम्हारे
तुम्हारे पास शायद फुर्सत है
कुछ पुनरावलोकन कर लो
अगली बार ऐसा करना
मेरे और तुम्हारे काम साझा करना
अगर उसने चाहा तो
तो एक बार और सही
“चलो फिर मिलते हैं .”
XXXXX
“मीना भारद्वाज”
बेहद खूबसूरत …..अंतर्द्वंद की दूरियाँ……
हार्दिक आभार शर्मा जी !!
BAHUT BADIYA…………………..
Thanks Mani ji .
बहुत ही अंतर विरोधी भाव लिए आपकी कविता बहुत सूंदर है मीना जी।
आप की अमूल्य प्रतिक्रिया के तहेदिल से शुक्रिया मन्जूषा जी !!
प्यार भी है और नाराजगी भी नहीँ गई.क्या मम स्पर्शी भाव हैं बेहतरीन
आप की प्रतिक्रिया सदैव और बेहतर लिखने को प्रेरित करती है शिशिर जी !!
बहुत ही खूबसूरत रचना…………. मीना जी ।
काजल जी आप की सराहना के लिए तहेदिल से धन्यवाद !!
मीना जी आपमें भावनाओ को अनूठे रूप में प्रस्तुत करने की विशेष कला है !!
आपकी अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए तहेदिल से धन्यवाद निवातियाँ जी .आप जैसे गुणीजन की प्रतिक्रिया लेखन के प्रति रुझान को द्विगुणित करती है ।
Behetareen rachna antardwand ko darshati.
बहुत ही खूबसूरत रचना………………………
तहेदिल से आभार विजय जी !
बेहद खुबसूरत रचना मैम…………….
Thanks a lot Alka ji.