About The Author
नाम: डी. के. निवातिया
जन्म स्थान : मेरठ , उत्तर प्रदेश (भारत)
शिक्षा: परास्नातक, शिक्षा में स्नातक सहित
विशेष रूचि :- लेखन एव पाठन कार्य में खुद के लिए कुछ समय व्यतीत करना
समस्त कवियों, लेखको एवं पाठको के द्वारा प्राप्त टिप्पणी एव सुझावों का ह्रदय से आभारी तथा सुझाव एवं प्रतिक्रियाओ का आकांक्षी !!
आप मुझ से जुड़ने एवं मेरे विचारो के लिए ट्वीटर हैंडल @nivatiya_dk पर फॉलो कर सकते है, सभी का ह्रदय से स्वागत है !
Dharmendra ji, Bahut Achhi hai.
रचना नजर कर अमूल्य प्रतिक्रिया के लिये बहुत बहुत धन्यवाद उत्तम जी …….अन्य रचनाओ पर भी कृपा दृष्टि कीजियेगा !!
जान हो तो हिमाकत करें…..जान निकाल दी आपने पंक्तियों से….मैंने भी थोक में आर्डर कर रखा जान का हा हा……आप अपनी कलम ही हमारी कलम से टकरा दो…तो हिमाकत हो ऐसे लिखने की….. .सच में अंतिम दो पंक्तयों की तुलना है ही नहीं…. पूरी रचना फ्रेम करवा के रखने वाली…. बेहद बेहद उम्दा…. लाजवाब…….
किन शब्दो में धन्यवाद अदा करूँ आपका………. आपके मुख से निकल हर लफ्ज ह्रदय में नव ऊर्जा को संचारित कर देता है…….. हमारी कलम आपको कुर्बान बब्बू जी …….कोटि कोटि धन्यवाद आपका !!
Bahut khub sir. ….
बहुत बहुत धन्यवाद आनंद आपका …………….!!
Bahut hi badiya aur behtareen…Sir!!!
तहदिल से शुक्रिया आपका डॉ साहिबा ।।
क्या लाजवाब अंदाज है, क्या बात है, क्या जज्बात है, क्या अल्फाज है.
आपकी उर्जा से लबालब भरी प्रतिक्रिया का ढेरो धन्यवाद विजय ।।
अत्यन्त सुन्दर रचना निवातियाँ जी !!
निरंतर उत्साह प्रदान करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद मीना जी ।।
वहुत ही बढ़िया, मेरे पास शब्द नहीं तारीफ के। बहुत ही उत्कृष्ट भाव, भाषा चयन और लाजबाब उपयोग।
आदरणीय श्री निवातियाँ जी यह बहुत ही बढ़िया रचना है आपकी। बधाई देता हूँ।
आपकी ह्रदय को प्रफुल्लित कर देने वाले वचनों का ह्रदय से आभार सुरेंद्र बहुत बहुत धन्यवाद आपका !!
बहुतों की पीड़ा को शब्द दे दिए आपने निवतिया जी
सत्य कहा आपने विशेषकर आपकी पीड़ा मेरे ह्रदय को अक्सर विचलित करती है जो समझ सकता हूँ उसे शब्दो में ब्यान करने में असमर्थ हूँ …आपकी रचनाओ में वो खूब उभर कर आती है !…….. आपकी खूबसूरत प्रतिक्रिया के लिए तहदिल से शुक्रिया शिशिर जी !!
बहुत खूब निवातियां साहब। एक अलग ही अंदाज बयाँ कर गये आप श्रीमान।
बहुत बहुत धन्यवाद शीतलेश आपका !!
वाह बहुत सुंदर आदरणीय सादर वदंन
बहुत बहुत धन्यवाद अभिषेक आपका !!