———————————————————————————–
दिल के पन्नों पर प्यार की कलम से शुरूआत करेगें
कसमें न वादें अपनी कहानी में प्यार ही प्यार लिखेगें
अंदाज तेरा कुछ खास है हम हर दुआ तेरे नाम लिखेगें
गम को कर देगें रूसवा दिल में तेरी हसीं याद रखगें
अगर तुम से हो कोई गुनाह तो हर गुनाह अपने नाम लिखेगें
वफाओं से मुझे आबाद रखना ये पूरी उम्र अब तेरे नाम लिखेगें
अब तो हटा लो हम से परदा इस चाँद को हर रोज याद रखेगें
खफ़ा हो मेरी किसी बात पर तो अपने खून से तुझे पैगाम लिखेगें
(प्यार की कलम)@:-अभिषेक शर्मा
———————————————————————————–
bahut badiya abhishek ji………….
वाह….क्या बात है….बहुत ही बढ़िया लिखा है आपने….
अगर बुरा ना मानो…कोई गलती नहीं इस में…जो मुझे लग रहा वो कह रहा…बस…
अगर इनको ऐसा लिखें तो कैसा लगेगा आपको….
अंदाज तेरा कुछ खास है हम हर दुआ तेरे नाम लिखेगें
गम को कर रूसवा दिल में तेरी ही हसीं आबाद रखगें
अब तो हटा लो हम से परदा इस चाँद के दीदार को याद रखेगें
खफ़ा हो मेरी किसी बात पर तो अपने खून से तुझे पैगाम लिखेगें
हार्दिक आभार बब्बू जी ऐसे आर्शिवाद बनाये रखे आप मेरे आदरणीय में हर बात आप से सिखना चाहता हू एक चित्र दिया था मुझ को बस चित्र को छन्द मुक्त मे सार्थक करना था आप ने और कमाल कर दिया इस की लह आ बड गई नमन
दिल के पन्नों पर प्यार की कलम से शुरूआत करेगें
कसमें न वादें अपनी कहानी में प्यार ही प्यार लिखेगें
अंदाज तेरा कुछ खास है हम हर दुआ तेरे नाम लिखेगें
गम को कर रूसवा दिल में तेरी ही हसीं आबाद रखगें
अगर तुम से हो कोई गुनाह तो हर गुनाह अपने नाम लिखेगें
वफाओं से मुझे आबाद रखना ये पूरी उम्र अब तेरे नाम लिखेगें
अब तो हटा लो हम से परदा इस चाँद के दीदार को याद रखेगें
खफ़ा हो मेरी किसी बात पर तो अपने खून से तुझे पैगाम लिखेगें
भई वाह अभिषेक. बेहद खूबसूरत
हार्दिक आभार शिशिर जी ऐसे आर्शिवाद बनाये रखे
अभिषेक आप तो शायर हो गए दोस्त, यकीनन एक अचची रचना मिली पढने को!
खूबसूरत रचना ……………..नए जोश, नए अंदाज में……………….
बेहतरीन रचना ……………………………………………….. अभिषेक !!