लाजो स्कूल मैं मास्टर जी बोलते थे की पूत के पैर तो पलने मैं ही दिखाई दे जाते हैं
मेरे समझ मैं उसकी ये बात कभी नहीं आती थी इसलिए मैं ने जाकर मास्टर जी पूछा
मास्टर जी पूत के पैर तो पलने मैं ही दिखाई दे जाते हैं, इस बात का क्या मतलब है
मास्टर जी बोले इसका मतलब है की कौन बच्चा आगे जाकर कैसा बनेगा
ये हम उसके शुरुआती दिने मैं ही पता लगा सकते हैं उसका चल चलन देख कर
इसलिए बीजेपी सरकार की हालत भी हमे अभी से दिखाई देने लगी है
सत्ता मैं आने से पहले सरकार ने अच्छे दिन लाने का वायदा क्या था
अच्छे दिन तो दूर की बात अच्छे घंटे भी नसीब नहीं हुए
अभी बीजेपी प्रेजिडेंट अमित शाह ने आज कहा की अच्छे दिन के लिए हमें पच्चीस साल थक इंतज़ार करना पड़ेगा !
मेरे समझ मैं एक बात नहीं आई लाजो, अमित शाह जो बीजेपी के प्रेजिडेंट हैं पच्चीस साल मैं अच्छे दिन लयगे तो उन लोगो का क्या होगा जिन लोगो ने मोदी जी को जल्दी ही अच्छे दिन आने की आशा मैं वोट दिए थे
शायद उनमें से कुछ लोग तो अच्छे दिन देखने के लिए शायद रहे ही नहीं
तब क्या होगा ? उन अच्छे दिनों का ?
क्यों की बीजेपी की हालत तो अब दिखाई देने लगी है क्यों की बो अब अच्छे दिन नहीं ला सकती
क्यों की रात गयी तो बात गयी
और फिर मास्टर जी की बात भी तो सही है पूत के पैर तो पलने मैं ही देखे दे जाते हैं
इसलिए अच्छे दिन आने वाले हैं ये गीत गाने बंद करो
क्यों की अच्छे दिन तो पच्चीस साल बाद आने वाले हैं
इसलिए मैं कहता हूँ लाजो, खूब मेहनत से काम करो, तो मोदी जी पहले तो आप ही अपने अच्छे दिन स्वयं ला सकते हो.
बाकि आपकी मर्ज़ी या तो मेहनत करो या फिर अच्छे दिन के सपने देखो !!!!
The choice is your !!!!!!!!!!
By Anderyas
ये बीजेपी प्रेजिडेंट अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर एक छोटा सा कटाक्ष था.
अगर अच्छा लगे तो अपने प्रितिक्रिया दे सकते हैं
because today BJP president was quoted saying that if acche din aane hain. it will take 25 years for that, later he told that he was misquoted. media twisted his statement. it is up to you do you see any sign of acche din than please tell.
AAp kya soch rahe hai 5 Saal Mai acche din aa jayenge. Desh ki halat to itni kharab hai ki aane vake 30 Salo mai bhi achi nahi ho sakti apka yah article mujhe accha nahi laga kyoki vikas koi 1 din mai acche din nahi aate. AAp log soch samajhkar kar pritikirya diya kare. Bura na mane ye meri apni soch thi apko sayad pasand na aaye.
dear brother pawan thanks for you reply. What i have expressed is the not only mine views but i have observed a certain facts and than only written about this article. and first of all it is in reference to what BJP President Amit Shah has said. it is all about his statement. therefore i want to say Man ke haare haar hai man ke jeete jeet. they are on the back foot in the first year so what will be there condition in coming years!!!!!!!!!