तेरी याद में मेरी जान चली जाती है,
आती तो तेरी याद है पर तू रह जाती है.
सपनो में तुम, यादो में तुम, बस तुम ही तुम हो,
चाहत में तुम, बूंदो में तुम, बस तुम ही तुम हो.
राह भी तुम, मंजिल भी तुम, बस तुम ही तुम हो,
दिल भी तुम, धड़कन भी तुम, बस तुम ही तुम हो,
तेरी याद में मेरी जान चली जाती है,
आती तो तेरी याद है पर तू रह जाती है.
चाहता तो नहीं तेरे बगैर जिंदगी,
साँसे भी गैर लगे, तेरे बगैर ये जिंदगी.
आजा तेरी ही आस है,
आजा तेरी ही प्यास है,
आजा तेरा ही इन्तेजार है
आजा सनम बस तुम ही तुम हो
तेरी याद में मेरी जान चली जाती है,
आती तो तेरी याद है पर तू रह जाती है.