About The Author
इं० अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर'
A.M. A.E.I., A. M. ASCE., Seismic Design courses IIT-Kanpur.
जन्म: जून, ३०, १९६५ ग्राम-सरैयां कायस्थान, सीतापुर, भारत.
व्यवसाय: आर्कीटेक्चरल इंजीनियर, कवि.
माता : श्रीमती मिथलेश श्रीवास्तव
पिता : श्री राम कुमार श्रीवास्तव
प्रकाशित पुस्तकें : (१)'जो सरहद पे जाये'
(२) :देश को प्रणाम है
विधा : सनातनी छंद, जापानी छंद, गीत/नवगीत गज़ल आदि
प्रकाशित रचनाएँ: इन्टरनेट पर संयुक्त अरब अमीरात की ई-पत्रिका अनुभूतिहिंदी.ओआरजी , काव्यांचल.कॉम , साहित्यशिल्पी.इन, कविताकोश.ओआरजी और स्वर्ग विभा.टीके आदि वेबसाइटस् तथा "ड्रीम्स इण्डिया" ,"शिक्षक प्रभा" "मज़मून" आदि पत्रिकाओं में पर अनेक रचनाएँ प्रकाशित,
प्राप्त सम्मान: २००९ में हिन्दी कविता के क्षेत्र में हिन्दी साहित्य परिषद सीतापुर द्वारा "सरस्वती-रत्न" सम्मान, २००७ में उत्कृष्ट सेवाओं, विशेष उपलब्धियों और योगदान के लिए राष्ट्रीय अवार्ड “इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवार्ड” इसके अतिरिक्त, २००७ में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन" द्वारा "अभियंत्रण श्री" सम्मान.
वर्तमान दायित्व:
(१) अध्यक्ष संस्कार भारती सीतापुर
(२) संस्थापक/एडमिन : भारतीय सनातनी छंद समूह (फेसबुक)
https://www.facebook.com/groups/265141423617029/
संपर्क: 91/९१, सिविल लाइंस सीतापुर, उत्तर प्रदेश, इंडिया. मोबाइल फोन: 09415047020, बेसिक फोन : 05862-244440
ईमेल: ambarishji@gmail.com
website:
http://en.wikipedia.org/wiki/Ambarish_Srivastava
http://hi.wikipedia.org/s/thp