अजर अमर व्यक्तित्व अटल
ध्रुव तारा ज्यों विश्व पटल II
स्वर्णिम इतिहास गौरव गाथा
गौरवान्वित हुई भारतमाता II
अजातशत्रु भारत रत्न अटल
सरल स्वभाव, कार्य जटिल II
राजनीति के सर्वोच्च शिखर
विद्वान लेखक , कवि प्रखर II
ओजस्वी वाणी, स्वच्छ छवि
अटल तेज़ से रोशन रवि II
शत शत नमन श्री अटल
स्तब्ध हिन्द और नेत्र सजल II
संविधान की अमूल्य धरोहर
चमकता सितारा ज्यों नभ पर II
माँ भारती का स्मृति स्थल
अजर अमर रहेंगे सदा अटल II
अंतिम यात्रा, पीडित जन जन
नमन नमन तुम्हे सदा नमन II
🙏हितेश 🙏
behad khoobsoorat……..naman……….