आज जले न जाने कितने रावण धूं-धूं कर के
और सभी ने मांगी खुशियां सदा जो उनपे बरसे,
क्या किसी ने फूंका अपने अंदर के रावण को,
जो घूम रहे हैं बाहर या बैठे अंदर जो घर के?
रावण की धधकती आँखें तड़प रही थी ज्वाला में,
कोश रहा था राम को वो, दर्द भरी थी आंखों में,
ढूंढ रही थी, पूँछ रही थी पास खड़े अनभिज्ञ थे जो
बोलो राम हैं किसके अंदर, भीड़ खड़ी जो इसमें?
रावण हंसा और फिर बोला बोल रहे ना क्यूं तुम सब,
मुझपर तो हंसते हो तुम क्या अपनी हंसी उड़ाओगे?
ना जाने कितने रावण अब जगह-जगह मिलते हैं,
बोल सके क्या कोई इतने राम कहां से लाओगे?
bahut sahi kataaksh kiya hai…jan maanas pe…..”maine bhi pichale baras likhe tha kuchh aisa hi “kya sachmuch raavan mar gaya”……
thank you so much sir..will see your pietries and learn to grow
Good thoughts hut typo errors at many places should be addressed to improve quality.
if you see any error in my writing just say it sir..i’ll try to improve it with all your help..i’m still a learning kid
bhut sundar bhav…………….
thank you
Bahut sunder bhav………….
dhanywad